सौ से अधिक आकर्षक छाया चित्रों को किया प्रदर्शित
जयपुर। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति रवि जैन ने शनिवार को जयपुर स्थित जवाहर कला केंन्द्र की अलंकार गैलरी में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस प्रदर्शनी में सौ से अधिक आकर्षक छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इन चित्रों में राजस्थान की कला, संस्कृति, महल, किले बावड़िया, लोक जीवन, वन्य जीवन, तीज-त्यौहार, भोजन, पकवान, पहनावे को प्रदर्शित किया गया है।
रवि जैन ने बताया कि राजस्थान की प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों द्वारा खींचे गए फोटोज इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। जिनमें आईएएस डॉ. जितेन्द्र सोनी, आईएफएस अरिजीत बैनर्जी, आईपीएस हेमंत शर्मा, आईपीएस सचिन मित्तल द्वारा खींचे गए हैं। इसी के साथ कई फोटो जर्नलिस्ट, प्रोफेशनल फोटो ग्राफर और स्टूडेंट्स फोटो ग्राफर एवं कई डॉक्टर्स के द्वारा खींचे गए छाया चित्र प्रदर्शित किए गए।
पर्यटन शासन सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी में छायाचित्रों के माध्यम राजस्थान की कला संस्कृति, इतिहास, विरासत एवं लोकजीवन को जीवंत किया गया है। प्रदर्शनी में कैमरे के माध्यम से दृश्य कहानियां प्रदर्शित है। यह अद्भुत फोटोज आगंतुकों को आनंदित करने वाली हैं। प्रदर्शनी आमजन के लिए ओपन है।