जयपुर। जयपुर के डॉक्टरों की एक टीम ने एक दुर्लभ और जटिल स्त्रीरोग सर्जरी में 40 वर्षीय महिला के गर्भाशय से 50 फाइब्रॉइड्स (गांठें) सफलतापूर्वक हटाए, जिससे महिला को मातृत्व की एक नई आशा मिली है। यह जटिल सर्जरी करने वाली डॉक्टर्स की टीम जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल (एसडीएमएच) की है।
इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ. निशी गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि यह महिला कई वर्षों से मां नहीं बन पा रही थी तथा अत्यधिक रक्तस्राव और गर्भाशय से जुड़ी गंभीर समस्याओं से पीड़ित थी। वह पूर्व में कई बार आईवीएफ प्रक्रियाओं से भी गुजर चुकी थी।
तीन घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने गर्भाशय में कई फाइब्रॉइड्स पाए, जिन्हें अत्यंत सावधानी और कुशलता से निकाला गया। पिछले 5 वर्षों से गर्भधारण का प्रयास कर रही यह महिला अब वह संपूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
इस सर्जरी को डॉ. निशी गुप्ता, डॉ. रुचिका, डॉ. प्रचेता और डॉ. अनुकृति की सर्जिकल टीम ने अंजाम दिया, जबकि एनेस्थीसिया टीम में डॉ. आदर्श स्वामी, डॉ. अनीशा और डॉ. रीमा शामिल रहीं।