सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग हुए रोमांचित
जयपुर। राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक बेहद अद्भुत और रोमांचक दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर रोड स्थित माता के मंदिर में बाघ के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 21 मार्च की बताई जा रही है, जब जंगल का राजा मंदिर परिसर तक आ गया और वहां काफी देर तक रुका।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टाइगर मंदिर की मुंडेर पर रखी एक प्रतिमा के पास स्थित स्लैब पर बैठा हुआ है। बाघ की यह उपस्थिति न केवल अप्रत्याशित थी, बल्कि लोगों के लिए एक अनोखा दृश्य भी था। कुछ समय आराम करने के बाद बाघ जंगल की ओर वापस लौट गया।
यह दृश्य देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। कुछ लोगों ने इसे आस्था से जोड़ते हुए इसे एक शुभ संकेत माना, वहीं वन विभाग ने इसे बाघों के प्राकृतिक विचरण का हिस्सा बताया। रणथंभौर टाइगर रिजर्व से अक्सर ऐसे रोमांचित वीडियो सामने आते हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।