मानस रामलीला के मंचन से गूंजेगा रामकथा का रंगमंच

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में बुधवार से दो दिवसीय दशहरा नाट्य उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। 1 और 2 अक्टूबर को शाम 7 बजे मध्यवर्ती में मानस रामलीला का मंचन होगा। यह नाट्य प्रस्तुति वरिष्ठ रंगकर्मी अयोध्या प्रसाद गौड़ की लिखी और एनएसडी की अरु स्वाति व्यास के निर्देशन में होगी। इसमें श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की कथा एक ही शो में देखने को मिलेगी।

विशेष आकर्षण के रूप में इसमें पद्मश्री सुरेश वाडकर और दिव्य कुमार के स्वर, लगभग 30 चौपाइयाँ, 5–7 गीत और प्रभावी विजुअल व साउंड इफेक्ट्स शामिल होंगे। सबसे खास बात यह है कि रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस प्रस्तुति में श्रीराम के संवादों को अपनी आवाज़ दी है।

#NewsExpressRajasthan #JKK #DussehraFestival #ManasRamleela #TheatreFestival #CulturalHeritage #JaipurEvents #RamleelaOnStage #IndianTheatre #DivinePerformance

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!