राजस्थान की शाही विरासत ने लंदन में बिखेरी चमक, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया डब्ल्यूटीएम 2025 में पर्यटन मंडप का उद्घाटन

लंदन में गूंजी राजस्थान की पहचान, परंपरा और नवाचार का संगम बना आकर्षण का केंद्र

जयपुर। वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट WTM 2025 में राजस्थान ने एक बार फिर अपनी शाही विरासत, रंगीन संस्कृति और आधुनिक पर्यटन दृष्टिकोण से सबका मन मोह लिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन मंडप का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि उसकी कालातीत पहचान को वैश्विक मंच पर इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है।

इस वर्ष राजस्थान की प्रस्तुति नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम थीम पर आधारित रही। मंडप में स्थायित्व, समावेशिता और नवाचार को केंद्र में रखकर तैयार किया गया प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय मीडिया, यात्रा विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों के आकर्षण का केंद्र बना।

दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अपनी संस्कृति, आतिथ्य और विरासत के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हमारे किले, रेगिस्तान और त्यौहार हर यात्री को अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक टूर ऑपरेटरों और साझेदारों के साथ हुई चर्चाओं से नए पर्यटन अवसरों का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, शेखावाटी और वागड़ सर्किट को डिजिटल प्रस्तुतियों, इंटरएक्टिव स्क्रीन और वर्चुअल टूर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिससे राजस्थान का पर्यटन आधुनिक तकनीक के साथ नया रूप लेकर उभरा।

#NewsExpressRajasthan#RajasthanAtWTM2025 #RoyalRajasthan #IncredibleIndia #TravelWithTradition #Diyakumari #RajasthanTourism #HeritageMeetsInnovation #ExploreRajasthan #LuxuryWithLegacy #GlobalTourism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!