जयपुर। फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान टूर ऑपरेटर #FORTO ने शनिवार को होटल फर्न हैबिटैट में राजस्थान ट्रैवल कनेक्ट रोड शो का आयोजन किया। इस आयोजन में 40 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनियों ने शिरकत की। वहीं राजस्थान से 300 से अधिक ट्रैवल एजेंट्स ने विजिट किया।
पर्यटन व्यवसायियों का हुआ सीधा संवाद
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सचिव कमल डोई और उपाध्यक्ष कपिल शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर उपस्थित एक्ज़ीबिटर्स और टूर ऑपरेटर्स ने आपसी संवाद के जरिए सहयोग और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
स्थानीय ऑपरेटर्स को मिलेगा वैश्विक प्लेटफॉर्म

सदस्य अंकित जसोरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोकल टूर ऑपरेटर्स को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एक्ज़ीबिटर्स से जोड़ना है। इसके माध्यम से राजस्थान आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और राज्य से बाहर टूरिज्म को भी नए आयाम देने का प्रयास किया जा रहा है।
#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan #TourismNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #RajasthanTravelConnect #TourismBoost #TravelIndustry #ExploreRajasthan #GlobalConnections #TravelNetworking #FORTO #IncredibleIndia