जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने आधिकारिक तौर पर 7 अप्रैल से जयपुर में अपने बॉक्स ऑफिस के लॉन्च की घोषणा की है, जिससे फैंस को सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम के आगामी घरेलू मुकाबलों के लिए ऑफ़लाइन टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
SMS स्टेडियम के नॉर्थ गेट, ईस्ट गेट और वेस्ट गेट पर बॉक्स ऑफिस चालू होगा, जिससे शहर भर के फैंस की सुविधा के लिए इसे कई एंट्री पॉइंट्स से पहुंचा जा सकेगा। स्टूडेंट टिकटों की कीमत 500 रुपए है, जो केवल वैलिड स्टूडेंट आईडी दिखाने करने पर उपलब्ध हैं। जनरल टिकट श्रेणियां भी उसी तारीख से काउंटरों पर उपलब्ध होंगी।
राजस्थान रॉयल्स जयपुर में पांच रोमांचक घरेलू मैच खेलने के लिए तैयार है
RR बनाम RCB – 13 अप्रैल
RR बनाम LSG – 19 अप्रैल
RR बनाम GT – 28 अप्रैल
RR बनाम MI – 1 मई
RR बनाम PBKS – 16 मई
मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को गोल्डन टिकट भेंट किए
राजस्थान रॉयल्स के नेतृत्व मनोज बडाले, रंजीत बरठाकुर, जेक लश मैक्रम और राजीव खन्ना ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात की और उन्हें एक स्पेशल गोल्डन टिकट प्रदान किया। जिससे उन्हें इस सीजन में रॉयल्स के सभी घरेलू मैचों में प्रवेश मिल सकेगा। जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से होगी।
मीटिंग के दौरान टीम की आईपीएल की तैयारियों पर भी चर्चा की और फैंस के लिए एक अविस्मरणीय स्टेडियम अनुभव बनाने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी शेयर की। इस बीच, फैंस अब रॉयल्स के आरसीबी, एलएसजी और जीटी के खिलाफ़ घरेलू खेलों के लिए अपने टिकट बुक माय शो ऐप पर विशेष रूप से बुक कर सकते हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 अप्रैल से बॉक्स ऑफिस खुल जाएगा। जिसके बारे में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।।