एक स्वर्ण और सात कांस्य पदक जीतकर राजस्थान रहा 19वें स्थान पर

डीसीएफ सुरेश गुप्ता ने जीता एकमात्र स्वर्ण पदक

टीमएनएक्सआर जयपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए 27वें अखिल भारतीय वन खेल टूर्नामेंट में राजस्थान वन विभाग ने एक स्वर्ण एवं 7 कांस्य पदक जीते। पदक तालिका में राजस्थान 19वें स्थान पर रहा। राजस्थान वन विभाग के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक डीसीएफ़ सुरेश गुप्ता ने स्क्वैश प्रतिस्पर्धा में जीता।
वहीं 27वें अखिल भारतीय वन खेल टूर्नामेंट में खेले गए क्रिकेट में राजस्थान ने कर्नाटक को 8 विकेट से मात देकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके कांस्य पदक अपने नाम किया। राजस्थान ने हरेंद्र सिंह नाथावत की कप्तानी में पहली बार क्रिकेट में कांस्य पदक जीता है। कर्नाटक के की ओर से दिए 88 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने राजमानीशम के 40 रन की सहायता से मात्र 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच में सद्दाम और राहुल ने 2-2 विकेट लिए। इस दौरान राहुल सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। इसके अतिरिक्त जोगेंद्र सिंह ने वेटलिफ्टिंग और आशु सिंह (वाहन चालक) ने Man Veteran Rifle Shooting Event Prone में कांस्य पदक अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!