उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी बधाई, कहा महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि
जयपुर। राजस्थान ने एक बार फिर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में स्वर्णिम सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सितंबर माह की राष्ट्रीय रैंकिंग में राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान को महिला और बाल विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है।
योजना के तहत राजस्थान ने 16 लाख से अधिक लाभार्थियों को 552 करोड़ रुपए का लाभ प्रदान किया है। यह योजना गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
योजना की राष्ट्रीय रैंकिंग में मूल्यांकन लाभार्थियों के पंजीकरण, भुगतान की समयबद्धता, 30 दिनों में नकद लाभ अंतरण, और परिवादों के त्वरित निस्तारण जैसे मानकों पर आधारित है। इन सभी पैमानों पर राजस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिला को दो किश्तों में 5000 और दूसरी बार बालिका के जन्म पर 6000 की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में सशर्त रूप से हस्तांतरित की जाती है।
#NewsExpressRajasthan #PMMVY #RajasthanLeads #WomenEmpowerment #MaternalCare #ChildWelfare #DiyaKumari #NationalRanking #SocialDevelopment #EmpoweringMothers #IncredibleRajasthan
