राजस्थान खादी फेस्ट: खादी और स्वदेशी उत्पादों का महाकुंभ

20 जनवरी से 3 फरवरी तक बजाज नगर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

जयपुर। खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं खादी (विपणन) राज्य स्तरीय प्रदर्शनी ‘खादी फेस्ट’ का उद्घाटन सांसद मंजू शर्मा और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को किया। यह प्रदर्शनी 20 जनवरी से 3 फरवरी तक बजाज नगर, जयपुर में आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति जनजागृति बढ़ाना है।

उद्घाटन समारोह में जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ के मंत्र ने खादी को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग गांवों के विकास का आधार है । ग्रामीण क्षेत्रों में खादी उत्पादों ने  महिलाओं को रोजगार प्रदान कर सशक्त बनाया है। 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से खादी आंदोलन को नई दिशा मिली है। खादी का बाजार 30 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उन्होंने यह भी बताया कि खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से लगभग 85 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है, वर्तमान में 165 संस्थाओं के माध्यम से 25 हजार से अधिक बुनकरों को रोजगार दिया जा रहा है ।

मंजू शर्मा और मनोज कुमार ने प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स का अवलोकन किया और खादी की कताई बुनाई, हैंडमेड पेपर, मोमबत्ती उद्योग उद्योगों की जानकारी ली । उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी में 134 स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें से  80 खादी एवं 54 ग्रामोद्योग उत्पादों की स्टॉल्स है। मनोज कुमार ने सभी से अपील की कि वे विदेशी उत्पादों के स्थान पर खादी को अपनाएं और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!