पर्यटन विकास में निजी क्षेत्र का अहम योगदान
जयपुर। उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अब केवल सीजनल नहीं, बल्कि ऑल टाइम टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने यह बात द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा जयपुर में आयोजित राजस्थान बिजनेस समिट और पुरस्कार समारोह में कही।
दिया कुमारी ने बताया कि सरकार सड़क, रेल, हवाई सुविधाओं के साथ पर्यटक स्थलों के संरक्षण पर सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑफ-सीजन पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और राज्य में कॉन्सर्ट टूरिज्म, कॉन्फ्रेंस टूरिज्म जैसी संभावनाएं प्रचुर मात्रा में हैं।
सोशल मीडिया से पर्यटन को मिल रही नई दिशा
दिया कुमारी ने पर्यटन विकास के लिए नवीन विचारों को आगे लाने का आह्वान किया और कहा कि आईफा जैसे बड़े आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया को पर्यटन प्रमोशन का एक प्रभावशाली माध्यम बताया।
नई नीतियों से खुलेगा निवेश का रास्ता
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि हाल ही में पर्यटन इकाई नीति 2024 लागू की गई है। शीघ्र ही राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति भी आएंगी, जिससे राज्य को वैश्विक फिल्म शूटिंग हब बनाने का लक्ष्य है।
पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कहा कि राजस्थान घरेलू और विदेशी पर्यटकों के मामले में देश में 5वें स्थान पर है। राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग, लक्ज़री टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म के साथ MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions) का भी हब बन रहा है। किले, महल, रेगिस्तान, झीलें और वन्यजीव अभ्यारण्य राजस्थान की विविधता को अद्वितीय बनाते हैं।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourism #AllTimeDestination #TravelRajasthan #ExploreRajasthan #LuxuryTourism #HeritageTourism #DestinationWedding #IncredibleIndia #JaipurEvents #TourismSummit