दिवाली और छठ पर रेलवे का बड़ा तोहफ़ा : 12,000 स्पेशल ट्रेनें और 20% छूट

बिहार को मिलेगा रेल कनेक्टिविटी का तोहफ़ा, नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

पटना रिंग रेलवे, बौद्ध सर्किट ट्रेन और नए रेल लिंक से बढ़ेगी सुविधा

नई दिल्ली। दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच आगे की यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी यात्रा पर टिकटों में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रेल मंत्री ने कहा कि यह निर्णय बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और अन्य सांसदों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया। मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग आसानी से यात्रा कर सकें और वापसी में भी कोई दिक्कत न हो।

नई ट्रेनें और बड़े प्रोजेक्ट्स
त्योहारी सीज़न में बिहार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी, जो गया-Delhi, सहरसा-अमृतसर, छपरा-Delhi और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद को जोड़ेंगी। इसके अलावा पूर्णिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी जल्द शुरू होगी। भगवान बुद्ध के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए बौद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी, जो वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा से होकर गुजरेगी।

रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा विस्तार
बिहार के लिए बक्सर-लखीसराय चार-लाइन कॉरिडोर, पटना रिंग रेलवे, सुल्तानगंज-देवघर रेल लिंक और पटना-अयोध्या ट्रेन की घोषणा की गई है। साथ ही लौकहा बाजार में वाशिंग पिट सुविधा और कई नए रोड ओवरब्रिज भी बनेंगे।

#NewsExpressRajasthan #RailwayFestiveBonanza #DiwaliTravelSpecial #ChhathFestivalTrains #IndianRailwaysUpdate #BiharRailwayBoost #VandeBharatExpress #AmritBharatExpress #FestivalTravel2025 #RailwayConnectivity #TravelEasyWithIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!