जयपुर। राजस्थान स्टेट मोटर गैरेज जयपुर शाखा में वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए। जिसमें प्रताप सिंह को अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह और पूर्व अध्यक्षों सहित कई पदाधिकारियों ने प्रताप सिंह को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संगठन के सभी हितों की रक्षा करेंगे और उनकी मांगों को मजबूती से उठाते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsPortalNews #ElectionNews #MotorGarageElections #JaipurNews #EmployeeUnion #PratapSingh #Leadership