हेरिटेज किड्स फैशन शो का पोस्टर लॉन्च

5 जनवरी को अमर पैलेस में होगा शो
टीम एनएक्सआर जयपुर। अनन्य सोच एनजीओ की ओर से हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 का आयोजन नए साल की पांच जनवरी को अजमेर रोड स्थित अमर पैलेस में होगा। इससे पहले प्रतिभागी बच्चों की ग्रूमिंग सेशन होंगे। इस सिलसिले में वैशाली नगर में मंगलवार को शो का पोस्टर लॉन्च किया गया। आयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, शो की मुख्य अतिथि नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर लतिका तंवर, नम्या तंवर व संस्कृति सैनी उपस्थित थे।

इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अर्चना ने बताया कि इस फैशन शो के जरिए ऐसे बच्चों को उचित दिया जाएगा। जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते है। शो के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रही है। इसके बाद फाइनलिस्ट बच्चों के ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए जाएंगे। शो के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज होंगी।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanUpdateNews #OnlineNewsPortal #BrekingNewsRajasthan #RajasthanTrendingNews #WildNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!