मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा, यात्रा समय घटकर सिर्फ दो घंटे रह जाएगा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात के सूरत दौरे पर रहेंगे, जहां वे सुबह लगभग 10 बजे निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक—मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR)—की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। यह परियोजना देश में हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है।
508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में जबकि 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में आता है। यह हाई-स्पीड रेल साबरमती, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, विरार और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
उन्नत इंजीनियरिंग तकनीकों से निर्मित इस परियोजना में 465 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर है, जिससे सुरक्षा बढ़ने के साथ भूमि व्यवधान भी न्यूनतम होगा। अब तक 326 किलोमीटर कार्य पूरा हो चुका है और 25 में से 17 नदी पुलों का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।
परियोजना के पूरा होने पर मुंबई से अहमदाबाद का सफर महज दो घंटे में तय किया जा सकेगा, जिससे यात्रा तेज, आरामदायक और अत्यधिक कुशल होगी। सूरत-बिलिमोरा खंड का निर्माण अंतिम चरण में है। सूरत स्टेशन का डिजाइन शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है और यह यात्रियों को विशाल प्रतीक्षालय, खुदरा दुकानों और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगा।
#NewsExpressRajasthan #BulletTrainIndia #HighSpeedRail #PMModiVisit #MAHSRProgress #SuratStation #IndiaOnFastTrack #FutureOfTransport #InfrastructureGrowth #MakeInIndia #TransformingIndia
