जंतर मंतर और हवामहल में तिरंगे के रंगों से सजा वातावरण, विदेशी पर्यटकों ने सेल्फी स्टैंड्स पर कैद किए यादगार पल
जयपुर। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। हवामहल और जंतर मंतर स्मारकों पर न सिर्फ देशी पर्यटकों, बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर लगाए गए सेल्फी स्टैंड्स आकर्षण का केंद्र बने, जहां देशी-विदेशी पर्यटकों ने तिरंगे के साथ यादगार तस्वीरें खिंचवाईं।

हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि स्कूल के बच्चों को स्मारक के इतिहास और इसकी स्थापत्य कला की जानकारी दी गई। वहीं, जंतर मंतर स्मारक की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि पर्यटकों ने पूरे उत्साह और गर्व के साथ तिरंगा फहराया और देशभक्ति के गीतों के बीच जश्न मनाया। इस पहल के जरिए न केवल देशभक्ति का संदेश फैला, बल्कि पर्यटकों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक भी महसूस की।
#NewsExpressRajasthan #HarGharTiranga #JaipurHeritage #HawaMahal #JantarMantar #TirangaPride #IndianCulture #AzadiKaAmritMahotsav #ProudToBeIndian