जयपुर। वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर आज ऐतिहासिक स्मारकों को नीली रोशनी से जगमग किया जाएगा। पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेंद्र के आदेशानुसार आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर नीली रोशनी की जाएगी।
शाम 6 से 8 बजे तक होगा कार्यक्रम
इस मौके पर अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में शाम 6 से 8 बजे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ऑटिज्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को इस विषय पर संवेदनशील बनाना है। स्मारकों को नीली रोशनी में रोशन करने से इस वैश्विक अभियान को समर्थन मिलेगा।