हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का समापन, देश-विदेश के पर्यटन विशेषज्ञों की सहभागिता से बढ़ा भरोसा
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना उनका संकल्प है और इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। वे रविवार को कोटा में आयोजित हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और पर्यटन विशेषज्ञों की सक्रिय सहभागिता यह दर्शाती है कि हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को लेकर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
बिरला ने कहा कि हाल के दिनों में हुए संवाद, विचार-विमर्श और व्यापक सहभागिता ने इस ट्रैवल मार्ट को न केवल सार्थक बल्कि उद्देश्यपूर्ण भी बनाया है। हाड़ौती क्षेत्र जल, जंगल, विरासत और संस्कृति का अद्भुत संगम है। चंबल सफारी, ऐतिहासिक किले, प्राचीन बावड़ियां, धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल भ्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन, स्थानीय व्यवसायों के विस्तार और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है। ट्रैवल मार्ट के दौरान हुई चर्चाओं और सुझावों के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे, जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से कोटा-हाड़ौती क्षेत्र एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। पर्यटन के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। उन्होंने कहा कि जब हर शहर आगे बढ़ेगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
#NewsExpressRajasthan #HadotiTourism #HadotiTravelMart #ExploreHadoti #ChambalSafari #RajasthanTourism #OmBirla #IncredibleIndia #HeritageAndNature
