होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल दो दिन रहा दिल्ली दौरे पर
जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल 19 और 20 अगस्त को दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर रहा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सांसद राव राजेंद्र सिंह से मुलाकात की।
इस दो दिवसीय यात्रा में प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति भवन, मुगल गार्डन, प्रधानमंत्री म्यूजियम और अक्षरधाम का भ्रमण किया। साथ ही, 20 अगस्त को लोकसभा विजिट के दौरान सदन की कार्यवाही भी देखी।
बैठक में होटल उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए गए। प्रमुख मांगों में 1000 रुपए तक के होटल कमरों पर जीएसटी मुक्त प्रावधान, जीएसटी छूट की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने, हेरिटेज बिल्डिंग की मान्यता वर्ष 1951 से 1970 तक करने और होटल सेक्टर को 5% जीएसटी श्रेणी में रखने की बात शामिल रही। इसके अलावा, आगामी कोटा में आयोजित होने वाले ट्रैवल मार्ट की सफलता पर भी चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने किया। बैठक में विभिन्न संभागों के अध्यक्ष, महासचिव और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।