तीनों मादा शावकों को दिए एसटी-2403, एसटी-2404 और एसटी-2405 नंबर
टीम एनएक्सआर जयपुर। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में सैलानियों की अच्छी आवक है। यहां सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व, अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व सहित अन्य टाइगर रिजर्वों में सैलानी टाइगर, लेपर्ड सहित दूसरे वन्यजीवों को निहार रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरिस्का से अच्छी खबर भी सामने आई है।

सरिस्का बाघ परियोजना में बाघिन एसटी-19 के तीन शावकों की उम्र करीब एक वर्ष 09 माह के लगभग हो गई है। अब उनका नामकरण किया गया है। सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर के वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, संग्राम सिंह कटियार ने मंगलवार को बाघिन एसटी 19 के शावकों को एसटी-2403, एसटी-2404 एवं एसटी-2405 नंबर दिए हैं । शावक वर्तमान में परियोजना अधीन वन क्षेत्रों में स्वतंत्र व स्वच्छंद विचरण कर रहे है।
