अब मोबाइल एप से कर सकेंगे गोविंद देवजी के दर्शन


मुख्यमंत्री ने किया गोविंदम् एप लॉन्च, ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंदिर के एप गोविंदम् को आम जनता के लिए लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस एप के माध्यम से देश-दुनिया में बैठे भक्तों को घर बैठे गोविंद के लाइव दर्शन हो सकेंगे। मंदिर प्रशासन का यह स्वागत योग्य प्रयास है। एप लॉन्च करने से पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चौघट पूजन किया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए पांच लाख रूपए का चैक, ठाकुरजी की छवि, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया।


मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि इस एप में मंदिर से जुड़ी सभी जानकारियां डालने का प्रयास किया गया है। इसमें सबसे खास फीचर जल्दी ही जोड़ा जाएगा। मंदिर के पांच सौ से अधिक ग्रंथों की ई लाइब्रेरी की पुस्तकें श्रद्धालु घर बैठे पढ़ सकेंगे। माध्व गौड़ीय संप्रदाय के आचार्यों की जीवनी और उनके प्रेरणास्पद प्रसंगों की जानकारी भी एप पर जल्दी ही उपलब्ध होगी। एप बनाने में गोपाल धामाणी और गौरव धामाणी का विशेष सहयोग रहा है। एप सुमंत इनोवेशन द्वारा बनाया गया है। एक साल तक इस एप पर कार्य हुआ है।

एप में है तकनीक और परम्परा का समन्वय
जयपुर की नक्काशीदार पारम्परिक गुलाबी रंग की इमारत की शक्ल के इस एप के खुलते ही ठाकुरजी और राधा रानी की मंगला झांकी के दर्शन होते हैं। मुख्य पेज पर छह फीचर- दर्शन समय, नित्य दर्शन, परिचय, साहित्य, उत्सव प्रसारण और सेवा(दान) है। सभी के अलग-अलग पेज है। मोबाइल की स्क्रीन पर यह एप रूप गोस्वामी की मुहर श्री गोबिंद देवो जयति के रूप में नजर आता है।

वृंदावन में औरंगजेब काल से पूर्व रूप गोस्वामी इस मुहर को अंगूठी में पहनते थे । पीढ़ी दर पीढ़ी मुहर चली आ रही है। किसी निर्णय पर यही मुहर लगाई जाती थी। गोविंद देवजी मंदिर में यह मुहर आज भी प्रचलित है।

मातहत मंदिरों के भी होंगे दर्शन
मुख्य पृष्ठ पर गैलेरी, साल भर के व्रत-उत्सव का पंचांग, संस्थापन (ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के मातहत मंदिरों की जानकारी) , परियोजना, सहभागिता और सुझाव छह अलग-अलग पेज है। सभी में बहुत सुंदर और उपयोगी जानकारी समाहित की गई है। एप को इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, एक्स, यू ट्यूब और फेसबुक पर खोला जा सकता है।

#NewsExpressRajasthan #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #GovindDevJiTempalNews #RajasthanOnlineNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!