1.65 लाख डाकघरों से होगी बीएसएनएल सिम और रिचार्ज सेवाओं की उपलब्धता
असम मॉडल की सफलता के बाद देशभर में होगा विस्तार, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
नई दिल्ली। संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग (DOP) और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बुधवार को नई दिल्ली में एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघर, बीएसएनएल सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज सेवाओं के प्वॉइंट ऑफ सेल के रूप में काम करेंगे।
समझौते पर डाक विभाग की ओर से मनीषा बंसल बादल, महाप्रबंधक (नागरिक केंद्रित सेवाएं और आरबी) और बीएसएनएल की ओर से दीपक गर्ग, प्रधान महाप्रबंधक (बिक्री और विपणन–उपभोक्ता गतिशीलता) ने हस्ताक्षर किए।
इस पहल का उद्देश्य बीएसएनएल की सेवाओं को किफायती और सुलभ बनाकर दूरदराज़ क्षेत्रों तक पहुंचना है, जहां कनेक्टिविटी की समस्या अधिक रहती है। डाक विभाग अपने नेटवर्क का लाभ उठाएगा, जबकि बीएसएनएल सिम स्टॉक और प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
इससे ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों के लोग भी अपने नजदीकी डाकघर से मोबाइल सेवाएं प्राप्त कर पाएंगे। असम में इस मॉडल की सफलता ने इसे देशभर में लागू करने का मार्ग प्रशस्त किया है। दोनों संस्थानों ने साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता और मासिक निगरानी पर जोर देते हुए कहा कि यह समझौता सार्वजनिक क्षेत्र में सहयोग का नया मानदंड स्थापित करेगा।
#NewsExpressRajasthan #BSNL #IndiaPost #DigitalIndia #ConnectivityForAll #RuralEmpowerment #TelecomPartnership #PublicSectorCollaboration #DigitalInclusion