एक सितम्बर के बाद भेजे गए सभी नमूनों में वायरस नहीं मिला, चिड़ियाघर सतर्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) ने बड़ी राहत की जानकारी दी है कि एक सितम्बर के बाद दिल्ली चिड़ियाघर से भेजे गए सभी नमूनों में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस नहीं पाया गया है। साथ ही, चिड़ियाघर में जल पक्षियों में कैजुअल्टी का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है। यह समाचार पशु प्रेमियों और पर्यटकों दोनों के लिए संतोषजनक है।
यहां अब तक चिड़ियाघर में किसी भी स्तनपायी प्राणी में एच5एन1 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। चिड़ियाघर के अन्य जानवरों में भी इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। इससे साफ है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि गहन स्वच्छता और जैव-सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है, ताकि पक्षियों और जानवरों के साथ-साथ चिड़ियाघर कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे। मानक प्रोटोकॉल और केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कार्रवाई लगातार की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि चिड़ियाघर को खोलने के संबंध में निर्णय सक्षम प्राधिकारी के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही लिया जाएगा। इस समय दिल्ली चिड़ियाघर पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है।
#NewsExpressRajasthan #DelhiZooUpdate #AvianFluFree #H5N1Negative #ZooSafetyMeasures #AnimalHealthFirst #BioSecurity #WildlifeCare #SafeZooEnvironment #PublicSafety #GoodNewsDelhi