टीम एनएक्सआर जयपुर। राजस्थान फोरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सिहं राठौड व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी श्रवणलाल जाट, रघुवीर मीणा व निलोफर पठान की सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद जयपुर स्थित अशोक विहार नर्सरी में रविवार को इनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें श्रवण कुमार झाझडिया को प्रदेश अध्यक्ष, कैलाश नेहरा को संरक्षक, नरेश मिश्रा को संयोजक, विजय फगेडिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जनेश्वर चौधरी व रूद्रप्रताप शुक्ला को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र सिहं शेखावत को प्रदेश महासचिव, पूजा शर्मा को कोषाध्यक्ष एंव रणजीत खींचड को संगठन सचिव सहित कुल 30 पदों पर प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया।
नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्रवण झाझडिया ने बताया कि अन्य प्रमुख मुद्दों के साथ साथ रेंजर ग्रेड प्रथम से सहायक वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को हटवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।