जयपुर। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अतिरिक्त महानिदेशक, उप महानिदेशकों एवं विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक में शिरकत की।
बैठक में एनसीसी के वर्तमान कार्यक्रमों की प्रगति, आगामी राष्ट्रीय शिविरों की योजना, कैडेटों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार तथा संगठन के समग्र विकास के लिए नवीन रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करने के उपायों पर भी गहन विचार-विमर्श होना चाहिए।