एक्सचेंज प्रोग्राम के चलते दोनों जगह वुल्फ में हो सकेगा जीनपूल में बदलाव
जयपुर। सीजेडए से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम की स्वीकृति मिलने के बाद पिछले दिनों कर्नाटक के मैसूर स्थित चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क गई नाहरगढ जैविक उद्यान की टीम बुधवार रात करीब 9 बजे वुल्फ का एक जोड़ा लेकर जयपुर पहुंची। नाहरगढ जैविक उद्यान के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम वुल्फ को लेकर जयपुर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार करीब 17 साल बाद देश के किसी अन्य जैविक उद्यान से वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत नाहरगढ जैविक उद्यान में वुल्फ लाए गए हैं। साथ ही एक वुल्फ का जोड़ा चामरेंद्र जूलोजिकल पार्क को दिया गया है। ऐसे में दोनों जगह वुल्फ के जीनपूल में बदलाव किया जा सकेगा।