नौ साल बाद पार्क में वन्यजीव आकर्षण की नई बहार, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति से सफल ट्रांसफर
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बार फिर रोमांच लौट आया है। जम्मू-कश्मीर के Jumboo Zoo से एक हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा विशेष ट्रांसपोर्टेशन प्रोटोकॉल के तहत जयपुर लाया गया। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और उनकी टीम शुक्रवार देर रात सुरक्षित रूप से दोनों भालुओं को लेकर बायोलॉजिकल पार्क पहुंची। पूरे सफर के दौरान उनके स्वास्थ्य, खानपान और व्यवहार की लगातार निगरानी की गई ताकि किसी भी तरह का स्ट्रेस न हो।
नौ साल बाद नई स्पीशीज़ का आगमन
करीब 9 वर्ष बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हिमालयन ब्लैक बियर की वापसी हुई है, जो अब पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र रहेगा। पार्क में इससे पहले स्लॉथ बियर का तीन बार सफल प्रजनन हुआ है। साथ ही अब तक 5 शावकों का जन्म हो चुका है। उम्मीद है कि हिमालयन ब्लैक बियर भी यहां सुरक्षित प्रजनन और संरक्षण की दिशा में नई उम्मीद जगाएंगे।
वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम का सफल संचालन
इस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से तीन मादा जरख, दो मादा घड़ियाल और दो मादा मगरमच्छ जंबो जू को दिए जाएंगे। नर हिमालयन ब्लैक बियर की उम्र 2.5 वर्ष, जबकि मादा की उम्र करीब पौने दो वर्ष है।
क्वॉरेंटाइन में 24×7 मॉनिटरिंग
दोनों भालुओं को फिलहाल तीन सप्ताह के क्वॉरेंटाइन पीरियड में रखा जाएगा, जहां उनकी 24×7 स्वास्थ्य जांच, व्यवहार मॉनिटरिंग और विभिन्न सैंपल टेस्टिंग की जाएगी। क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद पर्यटक उन्हें एंक्लोजर नंबर एक में देख सकेंगे।
टीम में सुरेंद्र सिंह और गोपाल मीणा केयरटेकर भी शामिल रहे।
#NewsExpressRajasthan #NahargarhBiologicalPark #HimalayanBlackBear #WildlifeConservation #AnimalExchangeProgram #JaipurTourism #WildlifeProtection #ZooUpdates #BlackBearArrival #NatureAndWildlife #ConservationInAction
