दीपोत्सव पर स्वच्छता मिशन में जुटा नगर निगम ग्रेटर

150 वार्डों में एक साथ उतरी निगम टीम

जयपुर। दीपोत्सव के अवसर पर जयपुर नगर निगम ग्रेटर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पूरी तरह एक्शन मोड में है। मंगलवार सुबह निगम की पूरी टीम एक साथ फील्ड पर उतरी और सफाई व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग की। निगम आयुक्त के निर्देश पर 150 वार्डों में 150 वार्ड OIC सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक फील्ड निरीक्षण पर रहे।

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड OIC ने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी, ड्रेस कोड, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरा पात्रों की स्थिति, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, नालियों पर जालियों की स्थिति, अवैध बैनर-पोस्टर, सी एंड डी वेस्ट और पर्यटन स्थलों की स्वच्छता जैसे 20 प्रमुख बिंदुओं पर स्थिति का जायजा लिया।

टीम ने आमजन से फीडबैक लेकर सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा और नागरिकों को गंदगी न फैलाने एवं कचरा पात्रों का नियमित उपयोग करने की अपील की। कई स्थानों पर मौके पर ही कैरिंग चार्ज वसूल कर स्वच्छता नियमों की गंभीरता का संदेश भी दिया गया।

निगम आयुक्त ने बताया कि यह फील्ड निरीक्षण दीपोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ, आकर्षक और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम है। सभी वार्ड OIC अपनी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर निगम को सौंपेंगे, जिसके आधार पर वार्ड रैंकिंग भी तय की जाएगी।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर का यह अभियान न केवल दीपोत्सव पर स्वच्छता का संदेश दे रहा है, बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।

#NewsExpressRajasthan #CleanJaipur #DiwaliCleanDrive #SwachhSurvekshan2025 #GreaterJaipurMunicipalCorporation #SwachhBharat #SmartCityJaipur #DiwaliPreparation #CleanAndGreenCity #CivicResponsibility #UrbanSanitation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!