432 पर्यटकों ने करीब से देखा एशियाटिक लायन, व्हाइट टाइगर ने भी खींची बड़ी संख्या में भीड़
जयपुर। नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रविवार को रोमांच, प्रकृति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। सुहावने मौसम और छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हुए कुल 2,068 पर्यटकों ने उद्यान में पहुंचकर वन्यजीवों का अनूठा दर्शन किया। सुबह से ही उद्यान परिसर में भीड़ उमड़ती रही और पूरे दिन जीवंत माहौल छाया रहा।
इस दौरान लायन सफारी पर्यटकों की पहली पसंद बनी रही। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 432 पर्यटकों ने एशियाटिक लायन को बेहद नजदीक से देखने का रोमांचक अनुभव लिया। शेरों की चंचलता, गर्जना और जंगल जैसा प्राकृतिक वातावरण सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।
साथ ही व्हाइट टाइगर ने भी दर्शकों के बीच खास उत्साह पैदा किया। कई परिवारों व स्कूल समूहों ने विशेष रूप से टाइगर देखने की इच्छा से उद्यान का रुख किया और उसके व्यवहार से प्रभावित हुए।
मुख्य वन संरक्षक डॉ. टी. मोहनराज के निर्देशन में उद्यान की सुरक्षा, सफाई, गाइडेंस और सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। सफारी संचालन को और सुरक्षित बनाने के लिए ड्राइवरों व गेट स्टाफ को वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं।
रविवार को DCF विजयपाल सिंह सहित अन्य ने उद्यान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। संचालन व पर्यटकों की सुरक्षा में राजाराम मीणा, सोनू मीणा, कैलाश, हंसा देवी, सरिता चौधरी, उमेश वशिष्ठ, निर्मला देवी और भंवर सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
#NewsExpressRajasthan #NahargarhBiologicalPark #LionSafariJaipur #WildlifeWeekend #AsiaticLionExperience #JaipurTourism #WhiteTigerAttraction #FamilyWeekendTrip #ExploreJaipur #NatureAndAdventure #WildlifePhotography
