अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 60 से अधिक कार्रवाई, 12 एफआईआर और एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूल

एनएक्सआर जयपुर। अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ पिछले पांच-सात दिन में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, राजसमंद, कोटा आदि में 60 से अधिक कार्रवाई करते हुए 12 एफआईआर, वाहनों की जब्ती कर संबंधित थानों में सुपुदर्गी के साथ ही एक करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया है। भीलवाड़ा के गेता पाटोली में अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए ट्रेलर का देर रात पीछा करने पर स्कार्पियो द्वारा पीछा करने ओैर बाधा पहुंचाने के प्रयास पर टीम द्वारा स्कार्पियों को जब्त कर बड़लियास थाने के सुपुर्द किया गया है।

मुख्यमंत्री व खान मंत्री भजन लाल शर्मा के अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। खान विभाग के प्रमुख शाासन सचिव टी रविकान्त अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की सीधे मोनेटरिंग की जा रही है। खान विभाग के अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हुए हैं।

अतिरिक्त निदेशक माइंस उदयपुर दीपक तंवर के निर्देशन में की जा रही कार्रवई के तहत भीलवाड़ा, चित्तोड और राजसमंद क्षेत्र में बड़़ी कार्रवई की गई है। चित्तौडगढ में 8 अक्टूबर को रात्रि में 4 ट्रेक्टर मय ट्रोली खनिज बजरी के अवैध निर्गमन करते हुए जब्त कर पुलिस थाना बिगोद में सुपुर्द किया गया।

एसएमई भीलवाड़ा ओपी काबरा ने बताया कि इसी माह में भीलवाड़ा, बिजौलियां, चित्तौड़गढ़ और निम्बाहेड़ा में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 20 कार्रवाई की गई है। इसमें 32 लाख 45 हजार का जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया है। इसी तरह से एसएमई विजिलेेंस भीलवाड़ा द्वारा 7 प्रकरण दर्ज कर 3 लाख 81 हजार रुपए की वसूली कर राजकोष में जमा कराया गया है।

एसएमई जयपुर एनएस शक्तावत के कार्य क्षेत्र में अवैध खनन के 3, अवैध खनिज परिवहन के 26 और अवैध खनिज भण्डारण के 19 स्टॉक जब्त कर 3120 टन बजरी जब्त की गई है। एमई जयपुर श्याम कापड़ी की टीम ने 2 डंपर व 4 ट्राली जब्त व 2 लाख 25 हजार 260 रु. का जुर्मान वसूला है। एएमई दौसा एलसी मीणा व एएमई कोटपूतली अमीचंद लुहारिया की टीम द्वारा एक एक बड़े उपकरण जब्ती के साथ ही 8 डंपर व 19 ट्रेक्टर ट्राली जब्त की गई है। एएमई टोंक सोहन लाल सुथार की टीम द्वारा पीपलू में 1, टोडारायसिंह में 6, मोर में 1 व दूनी में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। एएमई कोटपूतली द्वारा अमरसर में 2 एफआईआर दर्ज कराई गई है। एएमई टोंक ने 3120 टन बजरी के अवैध भण्डारित स्टॉक को जब्त किया है।

एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा द्वारा 14 कार्रवाई करते हुए 27 लाख 90 हजार का जुर्माना वसूला है। एसएमई जयपुर विजिलेंस प्रताप मीणा के दल ने 2 वाहन श्री माधोपुर, 1 नीम का थाना, 1 कोट, 3 मुहाना थाना और 4 वाहन कानोता थाने की चौकी बगराना में सुपुर्द किए गए हैं। इसी तरह से एमई विजिलेंस जयपुर केसी गोयल द्वारा 8 कार्रवाई करते हुए 15 लाख की जुर्माना राशि वसूल की है। एमई राजसमंद द्धितीय ललीत बाछरा ने कार्रवाई करते हुए कुंवारिया पीपली में 196 टन बजरी जब्त की है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!