प्रदेश में 11 माह के दौरान 20 करोड़ से अधिक घरेलू और 19 लाख से अधिक आए विदेशी पर्यटक

पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों से जानकारी आई सामने

टीम एनएक्सआर जयपुर। पर्यटन सीजन के चलते प्रदेश के पर्यटन स्थलों, टाइगर रिजर्वों सहित अन्य डेस्टिनेशंस पर घरेलू और विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी देखने को मिल रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में 11 महीनों (जनवरी से नवंबर) के दौरान 16,13,92,912 घरेलू और 14,84,753 विदेशी पर्यटकों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। वहीं साल 2024 (जनवरी से नवंबर) में इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला। इन महीनों के दौरान 20,08,14,340 घरेलू पर्यटकों के साथ ही 19,08,189 विदेशी पर्यटक आए। इसके अतिरिक्त 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर के लिए शहर के होटलों के साथ ही उदयपुर, माउंट आबू, जैसलमेर सहित अन्य जगहों के होटलों में ऑक्यूपेंसी लगभग फुल बताई जा रही है।

किले-महल के साथ ही वाइल्ड लाइफ का भी रोमांच

शहर के आमेर महल, जंतर मंतर स्मारक, नाहरगढ किला, विद्याधर का बाग, सिसोदिया रानी का बाग, अल्बर्ट हॉल और हवामहल स्मारक सहित अन्य जिलों में स्थित पर्यटन स्थलों के अलावा वाइल्ड लाइफ के प्रति भी पर्यटकों की रुचि देखने को मिल रही है। सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व, अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व, बूंदी स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। हालात ये हैं कि रणथंभौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों की उपस्थिति से लगभग फुल चल रहे हैं। खासकर रणथंभौर में पर्यटकों को बाघों के अच्छे दीदार हो रहे हैं।

सफारी के लिए गुलाबी नगरी भी विकल्प बन कर उभर रहा

जंगल में सफारी की बात करें तो इस मामले में गुलाबी नगरी ने भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार शहर के बीचों-बीच स्थित झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। वन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नाहरगढ जैविक उद्यान में साल 2022-23 से साल 2023-24 तक 7,79,692 विजिटर्स आए। लायन सफारी की बात करें तो इन दो सालों के दौरान 33,284 पर्यटकों ने प्योर एशियाटिक लायंस के दीदार किए।

झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी बढ़ी संख्या

झालाना लेपर्ड रिजर्व और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। साल 2022-23 में जहां 39,463 पर्यटकों ने बघेरे, हायना, सियार सहित अन्य वन्यजीव देखे तो वहीं साल 2023-24 में इनके दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान 44,557 पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया। वहीं आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में साल 2022-23 में 8,517 पर्यटक आए। तो साल 2023-24 में इनकी संख्या बढ़कर 12,373 तक पहुंच गई।

हाथी सवारी में भी बढ़ी संख्या

वन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। साल 2022-23 में 87,307 पर्यटकों ने हाथी सवारी का लुफ्त उठाया। तो वहीं दूसरी ओर साल 2023-24 में इनकी संख्या 1,04,641 तक पहुंच गई।

जनवरी से नवंबर तक घरेलू पर्यटकों का आंकड़ा

पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 1,31,31,125, फरवरी में 1,31,99,979, मार्च में 1,84,72,557, अप्रैल में 2,14,99,846, मई में 1,05,96,587, जून में 1,29,79,259, जुलाई में 2,38,90,537, अगस्त में 2,03,19,792, सितंबर में 2,23,56,021, अक्तूबर में 1,95,32,124 और नवंबर में 2,48,36,513 घरेलू पर्यटकों ने प्रदेश की ओर रुख किया।

हर माह इतने आए विदेशी पर्यटक

पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी में 2,40,729, फरवरी में 2,83,309, मार्च में 2,69,688, अप्रैल में 1,23,073, मई में 63,273, जून में 50,527, जुलाई में 82,563, अगस्त में 1,34,056, सितम्बर में 1,18,972, अक्टूबर में 2,39,977 और नवम्बर में 3,02,022 विदेशी पर्यटकों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया।

इनका कहना…

वाकई प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब पर्यटन का दायरा किले-महलों तक न सीमित होकर वाइल्ड लाइफ, विलेज टूरिज्म सहित अन्य क्षेत्रों की ओर भी बढ़ रहा है। खासकर विदेशी पर्यटक प्रदेश की कला संस्कृति, खानपान के दीवाने हैं। वे यहां आकर कला संस्कृति को करीब से जानने और समझने की कोशिश कर रहे हैं। धार्मिक पर्यटन की ओर भी इनकी रुचि बढ़ रही है।

संजय कौशिक, फाउंडर, फ्रेंड्स फोर्ट ऑफ राजस्थान

#NewsExpressRajasthan #RajasthanTourismNews #BrekingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #PadharoMahreDesh #RajasthanTouristNewsUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!