जयपुर। बाघ परियोजना सरिस्का में तितली प्रजातियों की विविधता का रिकॉर्ड अभिलेख करने के संबंध में 19 और 20 जुलाई को मानसून तितली सर्वेक्षण आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सर्वेक्षण के दौरान क्षेत्रीय कर्मचारी सभी बीटों में ट्रांजेक्ट लाइन सर्वे करेगें और फोटो के माध्यम से तितलीयों का रिकॉर्ड संधारित करेगें।
बाघ परियोजना सरिस्का में तितली की प्रजाति की विविधता के संबंध में पहला सर्वेक्षण कार्य होगा जो पारिस्थितिकी संतुलन एवं संरक्षण प्रयासों के संबंध में मूल्यवान साबित होगा। यह सर्वेक्षण भविष्य में शोध प्रयासों के लिए बाघ परियोजना सरिस्का में तितली विविधता पर आधारभूत आँकडे स्थापित करने में मदद करेगा।