जयपुर। मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान, सनराइज फ्रेंड्स सोसाइटी एवं ढन्ड डायबिटीज एसोसिएशन द्वारा न्यू सांगानेर रोड स्थित 70, कटेवा नगर में रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसका पोस्टर विमोचन विधायक गोपाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पार्षद पवन शर्मा, पोस्ट मास्टर जनरल मोहन सिंह, विजय सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, थाइरोइड, बीएमडी, फिजियो थेरेपी एवं सहाय हॉस्पिटल द्वारा आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का आपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ सुनील ढन्ड, डॉ अजीत सहारण, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अंकिता माथुर अपनी सेवाएं देंगे।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanBrekingNews #TrendingNewsRajasthan #MlaGopalSharma #OnlineNewsRajasthan