मिशन राहत : तीन किशोरों की बड़ी पहल, पंजाब बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचेगी उम्मीद

जयपुर के तीन छात्रों ने दिखाई मिसाल

जयपुर। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है और लाखों हेक्टेयर फसलें तबाह हो चुकी हैं। इस कठिन समय में जयपुर के तीन 13 वर्षीय छात्र विहान लूनिया, आरुष मोदी और आरव फ़ौज़दार ने राहत अभियान ‘मिशन राहत : स्कूल बैग से राहत बैग तक’ शुरू कर समाज को नई दिशा दी है।

समुदाय को जोड़ने वाली पहल
इन छात्रों ने क्राउडफंडिंग और सामुदायिक सहयोग के माध्यम से बाढ़ पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि छोटी उम्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत की जा सकती है।

चार केंद्रों पर राहत सामग्री संग्रहण
जयपुर में चार स्थानों पर राहत सामग्री संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

  1. टावर 5, अपार्टमेंट 302, रंगोली ग्रीन्स अपार्टमेंट, वैशाली नगर
  2. जी-18, केडिया ऑक्सीजन अपार्टमेंट, वैशाली नगर
  3. बी-21, यशोदा पथ, श्याम नगर
  4. होटल बेलाविस्टा, श्री विहार कॉलोनी, जेएलएन मार्ग

लोगों का बढ़ रहा सहयोग
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया समुदाय इनकी इस पहल की सराहना कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के प्रयास न केवल पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाएंगे, बल्कि समाज को भी एकजुट करेंगे। तीनों छात्र सभी नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक सहयोग देकर पंजाब के प्रभावित परिवारों की मदद करें।

#NewsExpressRajasthan #MissionRelief #FloodReliefPunjab #YouthForChange #HopeInAction #SchoolBagToReliefBag #TogetherForPunjab #StudentInitiative #ReliefMission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!