संस्कृति मंत्रालय भारत के 100 पर्यटन स्थलों और 50 सांस्कृतिक स्थलों पर मनाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के अवसर पर देश भर में 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों और 50 से अधिक सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 21 जून को आयुष मंत्रालय द्वारा विशाखापत्तनम में आयोजित किए जा रहे मुख्य मुख्य समारोह के ये कार्यक्रम पूरक होंगे।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर स्थित ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

योग दिवस समारोह आयोजित करने वाले कुछ स्थानों में शामिल हैं ये

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जैसे चराइदेव मैदान (असम), रानी की वाव और धोलावीरा (गुजरात), हम्पी और पट्टाडकल (कर्नाटक), खजुराहो स्मारक समूह और सांची स्तूप (मध्य प्रदेश), कोणार्क में सूर्य मंदिर (ओडिशा), एलिफेंटा गुफाएं (महाराष्ट्र), और तंजावुर (तमिलनाडु) में बृहदेश्वर मंदिर शामिल हैं।

वहीं अन्य प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों में गोलकुंडा किला और सालारजंग संग्रहालय (हैदराबाद), हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग मकबरा (दिल्ली), जलियांवाला बाग (अमृतसर), चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले (राजस्थान), लेह पैलेस (लद्दाख), परी महल (श्रीनगर), बेकल किला (केरल), तथा हजारद्वारी और कूच बिहार महल (पश्चिम बंगाल) आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!