जयपुर। इंस्पायर क्रिकेट ग्राउंड, जयपुर पर मंगलवार को खेले गए एक मुकाबले में मेट्रो मास अस्पताल की टीम ने मीडिया 11 की टीम को 9 विकेट से हराया। मीडिया 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाए। जिसके जवाब में मेट्रो मास अस्पताल की टीम ने 7.2 ओवर में 92 रन बनाकर मैच नौ विकेट से जीत लिया। मेट्रो मास हॉस्पिटल की ओर से राजेश शर्मा ने 35 (24) रन बनाए।
वहीं महेंद्र सरावत ने 37 (11) रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैच समाप्ति के बाद मैट्रो मास अस्पताल के कप्तान महेंद्र चौधरी और मीडिया 11 के कप्तान डॉ सोभित सैनी ने खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।