मेगास्टार चिरंजीवी की बड़ी फिल्म विश्वंभरा में दिखेंगे रिकॉर्ड तोड़ वीएफएक्स सीन

मुंबई। मेगास्टार चिरंजीवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म विश्वंभरा अब पोस्ट-प्रोडक्शन के आखिरी दौर में है। यह एक बड़ी सोशल फैंटेसी फिल्म है जिसे देखने में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है। इस फिल्म में इतने शानदार #Vfx सीन होंगे, जो अब तक किसी भारतीय फिल्म में नहीं देखे गए। यह फिल्म देखने वालों को एक नया अनुभव देने वाली है।

इस फिल्म पर टॉलीवुड, बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े-बड़े VFX स्टूडियो मिलकर काम कर रहे हैं। वे हर सीन पर बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि फिल्म के विजुअल्स इंटरनेशनल लेवल के हों। इंडस्ट्री के लोग कह रहे हैं कि विश्वंभरा एक बहुत ही बड़ी फिल्म साबित होने वाली है और यह इंतजार करने लायक है।

इस फिल्म को बिंबिसार फिल्म के डायरेक्टर वशिष्ठ बना रहे हैं। विश्वंभरा उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। UV क्रिएशंस इस फिल्म को बड़े बजट में बना रही है और कहीं भी क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं हो रहा। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम अब लगभग खत्म होने वाला है। चिरंजीवी और पूरी टीम अब तक हुए काम से बहुत खुश हैं। बहुत जल्द फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की जाएगी।

अब फिल्म का प्रमोशन भी शुरू होने वाला है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार विजुअल फिल्म मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!