‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत विभिन्न राज्यों से आए महापौर ने किया पौधारोपण

जयपुर। जयपुर समारोह-2024 के अन्तर्गत 18 नवम्बर से हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बुधवार को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेडेशन एवं एसटीपी निर्माण का लोकार्पण नगरीय विकास स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं विधायक बगरू डॉ. कैलाश वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मोलश्री, अशोक, कचनार के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर देशभर से आए 30 से अधिक महापौर एवं नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, आयुक्त रूकमणि रियाड़, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष दुर्गेश नन्दनी, समिति अध्यक्ष अक्षत खूटेटा एवं स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।

आमेर क्लार्क में शहरीकरण से होने वाले दुष्परिणाम और समाधान विषय पर सेमीनार आयोजित की गई। जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की। देशभर से आए महापौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

#NewsExpressRajasthan #JaipurNagarNigamNews #RajasthanBrekingNews #TrendingNewsRajasthan #RajasthanOnlineNews #BigNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!