जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आमेर महल को फूल माला, फूलों की रंगोली बनाकर सजाया गया। महल को देखने आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर, फूल माला पहनाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहनाई वादन के साथ-साथ कालबेलिया नृत्य का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशी विदेशी पर्यटक भी थिरकते हुए नजर आए। महल में लंबे समय से बंद पड़े केसर क्यारी एवं शीशमहल के सामने स्थित फव्वारों को फिर से चालू करवाया गया है। केसर क्यारी के फव्वारों को 27 कचहरी से पर्यटकों ने निहारा। शीशमहल के सामने स्थित फव्वारों को चलता हुआ देखकर आमेर महल में आने वाले पर्यटक रोमांचित नजर आए। करीब 25 वर्षों से बंद पड़े सुख निवास स्थित मार्बल के झरने को चालू करने के लिए पिछले करीब चार दिन से प्रयास किए जा रहे थे। जिसका आज परीक्षण किया गया।
इनका कहना…
पिछले कई सालों से बंद पड़े सुख निवास स्थित मार्बल के झरने को चालू करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जो सफल रहे। कुछ आवश्यक कार्य करने के बाद शीघ्र ही ये भी पर्यटकों को चलता हुआ दिखाई देगा।
डॉ राकेश छोलक, अधीक्षक, आमेर महल