वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रांची पहुंची 6 वर्षीय मादा जिराफ और सिल्वर फीजेंट
रांची। भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची में वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। 7 अगस्त को प्राणी उद्यान अलीपुर, कोलकाता के साथ हुए वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां 6 वर्षीया मादा उत्तरी जिराफ ‘मिस्टी’ और सिल्वर फीजेंट का एक जोड़ा पहुंचा।
14 फीट ऊंचा विशेष बाड़ा, 24 घंटे का सफर
जिराफ की औसत आयु चिड़ियाघरों में 19-20 वर्ष तथा प्राकृतिक आवास में 17-18 वर्ष होती है। ‘मिस्टी’ की ऊंचाई 12 फीट से अधिक है, जिसके लिए उद्यान में 14 फीट ऊंचा विशेष बाड़ा तैयार किया गया। निम्न तल ट्रेलर में लादने के बावजूद इसकी ऊंचाई जमीन से 16-17 फीट रही, जिससे कोलकाता से रांची तक का लगभग 24 घंटे का लंबा सफर तय कर इसे लाया गया।
नर जिराफ भी होगा शामिल
जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि यह एक्सचेंज कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अगले चरण में नर जिराफ को भी रांची लाया जाएगा, जिससे ‘मिस्टी’ को अपना जोड़ा मिलेगा।
वन्यजीव संरक्षण में अहम पहल
उत्तरी जिराफ मुख्यतः अफ्रीका के पूर्वी व मध्य भागों के संरक्षित क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जिनमें केन्या, दक्षिण सूडान, चाड, नाइजर और मध्य अफ्रीकी गणराज्य शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत रांची से फिलहाल शुतुरमुर्ग कोलकाता भेजा गया है, जबकि अगले चरण में दरियाई घोड़ा, हिमालयन काला भालू और घड़ियाल का आदान-प्रदान किया जाएगा।
#NewsExpressRajasthan #MistyTheGiraffe #BirsaZoo #WildlifeExchange #GiraffeInRanchi #SilverPheasant #WildlifeConservation #RanchiZoo #AnimalExchange #WildlifeIndia