राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 IAS अधिकारियों के किए तबादले, कई महत्त्वपूर्ण विभागों की कमान बदली

मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और वित्त तक बड़े स्तर पर जिम्मेदारियां दीं

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 IAS अधिकारियों की अदला-बदली कर दी है। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर संभागीय आयुक्त, आयुक्त, सचिव और निदेशक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी, पर्यटन, उद्योग, चिकित्सा व स्वास्थ्य, वित्त, प्रशासनिक सुधार, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, राजस्व, IT, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और अन्य महत्त्वपूर्ण विभागों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

प्रमुख बदलावों में अखिल अरोड़ा, शिखर अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, गायत्री ए. राठौड़, भवानी सिंह देथा, नवीन जैन, रवि जैन, डॉ. रवि कुमार सुरपुर, शुचि त्यागी, डॉ. टीना सोनी, राजन विशाल, अर्चना सिंह, नलिनी कठोतिया, रोहित गुप्ता, डॉ. गौरव सैनी सहित कई अफसरों को नए और महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं।

यह फेरबदल प्रशासनिक गति, विभागीय दक्षता बढ़ाने एवं नीतिगत कामकाज को मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है। आने वाले दिनों में इन बदलावों का असर राज्य की योजनाओं, शासन व्यवस्था और विकास कार्यों पर दिखाई देने की उम्मीद है।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanIASReshuffle #AdministrativeReforms #GovtReorganisation #IASTransfers2025 #RajasthanGovernance #NewAssignments #BureaucracyUpdate #PolicyLeadership #AdministrativeOverhaul #GoodGovernanceInitiative

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!