नीम का थाना और खेतड़ी क्षेत्र में औचक छापा, आयरन ओर खनन भी जांच के घेरे में
जयपुर। माइंस विभाग जयपुर की टीम ने देर रात नीम का थाना और खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मैसेनरी स्टोन से भरे 13 डंपर जब्त किए। यह कार्रवाई अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एन.एस. शक्तावत और विजिलेंस अधिकारी प्रताप मीणा के नेतृत्व में गुप्त रूप से गठित टीम द्वारा की गई। कार्रवाई में दो एसएमई, एक एमई, दो एएमई, नौ फोरमैन और 21 होमगार्ड शामिल थे।
विभाग ने बताया कि क्षेत्र में मैसेनरी स्टोन के नाम पर आयरन ओर के अवैध खनन की भी संभावना जताई गई है, जिसे अब जांच के दायरे में लिया गया है। जब्त किए गए सभी डंपरों को मय खनिज पावटा थाने के सुपुर्द किया गया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त और निदेशक महावीर प्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में औचक निरीक्षण के लिए विभिन्न दल गठित किए गए हैं।
खेतड़ी के मेहरा एरिया, जमालपुरा, ट्योंडा, रामकुंवरपुरा और सिहोद क्षेत्रों में भी विभाग की टीम ने आधी रात तक पेट्रोलिंग की। यह अभियान राज्य में खनिज संपदा की सुरक्षा और अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
#NewsExpressRajasthan #IllegalMiningRaid #RajasthanMinesDepartment #JaipurAction #KhetriOperation #BhajanLalSharma #VigilanceTeam #IronOreInvestigation #StopIllegalMining #MineralProtection #RajasthanNews
