जयपुर माइंस विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन का नेटवर्क ध्वस्त

3500 सदस्यों वाले 5 व्हाट्सएप ग्रुप का भंडाफोड़, भारी मशीनरी जब्त, दो FIR दर्ज

जयपुर। बस्सी के घाटा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जयपुर माइंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। विभाग ने औचक निरीक्षण की नीति पर चलते हुए 4 एक्सकावेटर/जेसीबी मशीनें, 3 डंपर और एक मोटरसाइकिल जब्त कीं। यही नहीं, विभागीय गतिविधियों की रेकी में सक्रिय 3500 सदस्यों के 5 व्हाट्सएप ग्रुप का पर्दाफाश भी किया गया, जिन पर दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि इसी सप्ताह कोलायत क्षेत्र में ड्रोन सर्वे के माध्यम से अवैध खनन का आकलन किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर का डिजिटल नेटवर्क पकड़ा गया, जो विभागीय टीम की गतिविधियों की लगातार निगरानी कर अवैध खननकर्ताओं को सचेत करता था।

कार्रवाई के दौरान अधीक्षण खनि अभियंता एनएस शक्तावत, विजिलेंस अधीक्षण खनि अभियंता प्रताप मीणा और विभागीय टीम ने मिलकर सघन ऑपरेशन चलाया। टीम ने दो आरोपियों कृष्ण पुत्र रामजीलाल और हनुमान सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद को पकड़ कर पूछताछ की और उनके मोबाइल फोन जब्त किए।

प्राथमिक जांच में 5 बड़े व्हाट्सएप ग्रुप का खुलासा हुआ। विभाग ने इन सभी के विरुद्ध FIR नंबर 926/2025 और 927/2025 दर्ज करवाई तथा 20 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया।

#NewsExpressRajasthan #AntiIllegalMining #JaipurMinesAction #BassiOperation #MiningCrackdown #IllegalMiningNetwork #WhatsAppNetworkBusted #RajasthanMines #LawEnforcement #MiningSurveillance #CriminalNetwork #RajasthanNews #MinesDepartment #ZeroTolerance #ActionAgainstMining #DigitalCrimeNetwork

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!