2 डंपर व 4 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त, 3 लाख 35 हजार रुपए जुर्माना लगाया
जयपुर। माइनिंग विभाग की जयपुर टीम ने गोपनीय तरीके से अवैध खनन के खिलाफ शुक्रवार को आमेर की जाटावाली व बिलोंची, आंधी व बस्सी में बड़ी कार्रवाई की है। एसएमई जयपुर श्री एनएस शक्तावत के निर्देशन में जयपुर एमई श्याम कापडी की टीम ने गश्त के दौरान जाटावाली में अवैध परिवहन करते हुए चेजा पत्थर से भरे दो डंपर पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 26 हजार 400 रुपए की शास्ति वसूली गई।
एमई जयपुर श्याम कापड़ी ने बताया कि विभागीय टीम ने टीम सदस्यों को भी कार्रवाई से पहले पता नहीं लगने दिया कि किस स्थान पर कार्रवाई की जाएगी और उसके बाद पहले जाटावाली उसके बाद बिलौची में दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर दौलतपुरा थाना को सुपुर्द कर 53500 रु. की शास्ति लगाई । इसी तरह बस्सी में एक चेजा पत्थर की ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर बस्सी थाना के सुपुर्द कर 27640 रु. की शास्ती लगाई गई है। इसके साथ ही आंधी क्षेत्र में मार्बल खांडा की एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर संबंधित थाने में सुपुर्द करने के साथ ही 27800 रु. की शास्ती लगाई गई है। माइनिंग इंजीनियर जयपुर श्याम कापड़ी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चेतराम मीणा, जैद अली, अरुण वर्मा और सुधीर शर्मा ने हिस्सा लिया।