30 अमेरिकी पर्यटकों संग अन्य देशों से आए सैलानी भी कर रहे सफर
पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा राजस्थान की शान है यह ट्रेन
नई दिल्ली। राजस्थान की शान मानी जाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स का इस सीज़न का पहला टूर आज नई दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ। इस यात्रा में लगभग 40 पर्यटक शामिल हुए, जिनमें से 30 पर्यटक अमेरिका से विशेष रूप से पहुंचे हैं। अन्य देशों के पर्यटक भी इस लग्ज़री सफर का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन आयुक्त एवं आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक रुक्मणी रियार ने यात्रा एवं पर्यटन उद्योग से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति का अद्वितीय अनुभव कराती है। इस वर्ष ट्रेन को बेहतरीन बुकिंग प्राप्त हुई हैं और 7 दिन की यह यात्रा राजस्थान की अनूठी झलकियों से पर्यटकों को रूबरू कराएगी।
पिछले दो वर्षों से O&M ऑपरेटर भगत सिंह लोहागढ़ के प्रबंधन में चल रही यह ट्रेन विश्व की प्रमुख लग्ज़री ट्रेनों में शुमार है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स न सिर्फ भारतीय मेहमाननवाज़ी का प्रतीक है बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत के पर्यटन को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। ट्रेन गुरुवार को जयपुर पहुंचेगी।
#NewsExpressRajasthan #PalaceOnWheels #LuxuryTravel #IncredibleIndia #RajasthanTourism #CulturalHeritage #RoyalJourney #TravelInStyle #IndiaTourism #TrendingNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan