नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लायन सफारी बनी आकर्षण का केंद्र, रविवार को उमड़ा सैलानियों का सैलाब

269 पर्यटकों ने किया लायन सफारी का रोमांचक अनुभव, पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान, वायरलेस सेट से बढ़ाई गई सतर्कता

जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रविवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुहावने मौसम और अवकाश के दिन ने लोगों को प्रकृति की गोद में खींच लाया। कुल 2,557 पर्यटकों ने उद्यान का भ्रमण कर वन्यजीवों का नजदीक से अवलोकन किया।

इस दौरान लायन सफारी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण रही। 269 सैलानियों ने एशियाटिक लायन को करीब से देखने का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया। शेरों की चंचल अदाओं और दहाड़ की गूंज ने सैलानियों को रोमांचित कर दिया।

मुख्य वन संरक्षक डॉ. टी. मोहनराज के निर्देशन में पर्यटकों की सुरक्षा और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सफारी गेट और बस ड्राइवरों को वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि हर स्थिति पर त्वरित नियंत्रण रखा जा सके।

डीसीएफ विजयपाल सिंह ने रविवार को स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा, सफाई और वाहन प्रबंधन की समीक्षा की। इस दौरान राजाराम मीणा, सोनू मीणा, कैलाश, हंसा देवी, सरिता चौधरी, उमेश वशिष्ठ, निर्मला देवी और भंवर सिंह आगला ने उत्कृष्ट सहयोग दिया।

#NewsExpressRajasthan#NahargarhBiologicalPark #LionSafari #WildlifeExperience #JaipurTourism #AsiaticLion #WeekendVibes #NatureAndAdventure #EcoTourism #WhiteTiger #RajasthanWildlife

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!