लाल बहादुर नगर कॉलोनी में देर रात तेंदुए की हलचल CCTV में कैद, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी
जयपुर। दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर नगर कॉलोनी में देर रात तेंदुए की दस्तक से दहशत फैल गई। पूर्व सांसद रामचरण बोहरा की कॉलोनी में दिखे तेंदुए की तस्वीरें घरों के CCTV कैमरों में कैद हुईं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया।
अधिकारियों के अनुसार, आसपास के इलाकों में गश्त और मॉनिटरिंग लगातार जारी है ताकि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
#NewsExpressRajasthan #LeopardInJaipur #WildlifeAlert #JaipurNews #ForestDepartment #UrbanWildlife #RajasthanWildlife #LeopardSearch #JaipurUpdates
