फिर रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक!

पानीपेच में मकान के अंदर घुसा, सुबह 6 बजे की हलचल घर में लगे सीसीटीवी में कैद

जयपुर। जयपुर में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से शहरवासी दहशत में हैं। बुधवार सुबह करीब 6 बजे पानीपेच इलाके के एक मकान के गार्डन में तेंदुआ आराम से घूमता दिखा, जिसकी तस्वीरें CCTV में स्पष्ट तौर पर कैद हो गईं। फुटेज मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दिनभर की कोशिशों के बावजूद तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। टीम ने आसपास के पुराने मकानों, नालों और खाली प्लॉट में तलाश की, यहां तक कि घरों की छतों पर पहुंचकर भी सर्च किया, लेकिन लेपर्ड पकड़ से दूर रहा।

DFO विजयपाल सिंह ने बताया कि पानीपेच के पास नाला और RPA की बाउंड्री है, जहां से तेंदुआ आसानी से आबादी में प्रवेश कर सकता है। इसलिए एक टीम रातभर वहीं तैनात रहेगी और हर मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखेगी।

वहीं देखा जाए तो पिछले दो महीनों में सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, दुर्गापुरा, जगतपुरा, मालवीय नगर सहित शहर के कई इलाकों में तेंदुए मूवमेंट देखा जा चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार जंगल में भोजन की कमी के कारण तेंदुए आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे वन विभाग और पुलिस दोनों की चिंता बढ़ गई है।

#NewsExpressRajasthan #JaipurLeopardAlert #UrbanWildlife #PanipetchIncident #LeopardRescue #WildlifeInCity #JaipurNews #WildlifeMonitoring #ForestDepartmentAction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!