नेता प्रतिपक्ष सर्वदलीय बैठक में आते, प्रस्‍ताव रखते : विधान सभा अध्‍यक्ष

जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सर्वदलीय बैठक में आकर प्रस्‍ताव रखना चाहिए था। उन्‍होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन का उद्देश्‍य पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्‍यों के विभिन्‍न प्रस्‍तावों पर मंथन के साथ उन्‍हें सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने के लिए होता है।

देवनानी ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता टीकराम जूली ने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया और सोमवार को सदन में व्‍यवधान डालते हुए सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया। अध्‍यक्ष देवनानी ने कहा कि झालावाड विद्यालय सहित गत दिनों विभिन्न विद्यालयों में हुई ऐसी समस्‍त घटनाओं के प्रस्‍ताव शिक्षा विभाग से मंगवाए हैं, जिन्‍हें उचित समय पर सदन में कार्यवाही के लिए प्रस्‍तुत किया जाएगा।

विधान सभा अध्‍यक्ष ने कहा है कि झालावाड विद्यालय जैसी घटनाओं में राज्‍य के सभी जनप्रतिनिधि और राज्‍य सरकार शोक-संतप्‍त परिवारों के साथ है। उन्‍होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिपक्ष द्वारा राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रतिपक्ष सकारात्‍मक सुझाव लेकर आगे आए जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाध और सुचारू रूप से चल सके और जनआकांक्षाओं को पूरा किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!