प्रदेश में अवैध मदिरा पर बड़ी कार्रवाई

2 लाख 96 हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट, साथ ही 1683 केस दर्ज, 1035 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर अगस्त माह में की गई इस कार्रवाई के तहत विभाग ने 2 लाख 96 हजार 36 लीटर वॉश नष्ट कर बड़ी सफलता हासिल की।

कार्रवाई के दौरान भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 8694, देशी मदिरा की 10548, अवैध मदिरा की 9533, बीयर की 2038 बोतलें तथा 1510 लीटर स्प्रिट और एक किलोग्राम भांग भी सीज की गई। यह अभियान प्रदेश में अवैध शराब तस्करी और अवैध धंधे को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओपी जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि अगस्त माह में अवैध गतिविधियों के खिलाफ 1683 केस दर्ज किए गए, जिनमें से 1035 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त 22 दुपहिया, 17 हल्के चार पहिया, 1 भारी वाहन सहित 40 वाहनों को सीज किया गया है।

आबकारी विभाग का यह अभियान न केवल अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास है, बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित और स्वच्छ समाज उपलब्ध कराने की दिशा में भी अहम कदम है। सरकार का उद्देश्य अवैध मदिरा से होने वाले स्वास्थ्य व सामाजिक दुष्प्रभावों को समाप्त करना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।

#NewsExpressRajasthan #AntiLiquorCampaign #ExciseRaid #IllegalLiquorSeized #SafeSociety #RajasthanAction #ExciseDepartment #LiquorFreeRajasthan #PublicSafetyFirst #CrackdownOnCrime #StopIllegalLiquor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!